EPF पर टैक्स लगाने का फैसला वापस लेगी सरकार!

March 05, 2016 | 12:12 PM | 1 Views
tax-benefit-in-epf-news-niharonline

आम बजट में ईपीएफ पर टैक्स लगाने के प्रस्ताव के बाद देशभर में विरोध के स्वर उठ रहे है।ऐसे में अब थोडी राहत भरी खबर आई है। माना जा रहा है कि सरकार ईपीएफ के टैक्स नियमों में संशोधन कर सकती है।सूत्रों की मानें तो प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर पहल की है और वित्त मंत्री जेटली से इस योजना के संशोधन को दोबारा जांचने को कहा है।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में ईपीएफ टैक्स मुद्दे को लेकर पीएमओ में उच्च स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग हुई थी। इसके बाद संभावना है कि वित्त मंत्री बजट पर जवाब देते हुए ईपीएफ में टैक्स छूट का ऐलान कर सकते हैं।इससे पहले, ईपीएफ से निकासी पर कर लगाने के प्रस्ताव को लेकर विपक्ष द्वारा निशाना साधे जाने के बीच श्रम मंत्री बंदारू दत्तात्रेय ने राज्यसभा में कहा था कि सरकार विभिन्न पक्षों से बातचीत कर रही है और इस मुद्दे पर वह विचार करेगी।

उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि विभिन्न संबंधित पक्षों से बातचीत की जा रही है और कई पक्ष हैं।उन्होंने हालांकि कहा कि वह कई बातों का खुलासा नहीं कर सकते और सरकार विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय