पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनके गृहनगर रामेश्वरम के पाईकरम्बू में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।इस दौरान सभी की आंखे नम थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डॉ कलाम को श्रद्धांजलि देने उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे।उनके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू, शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता शामिल हुए।तबीयत खराब होने की वजह से तमिलनाडु की सीएम जयललिता शामिल नहीं हो पाईं।जयललिता की जगह उनकी ओर से इस दौरान सात मंत्री मौजूद थे।तमिलनाडु में उनके गृहनगर रामेश्वरम से गुरुवार सुबह डॉ. कलाम का पार्थिव शरीर ले जाया गया।यहां सड़कों पर उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के रूप में लोकप्रिय हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार शाम आईआईएम में एक व्याख्यान देने के दौरान गिरने के बाद निधन हो गया था।डॉ. कलाम को शाम करीब साढ़े छह बजे व्याख्यान के दौरान गिरने के बाद नाजुक हालत में बेथनी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया और उसके दो घंटे से अधिक समय बाद उनके निधन की पुष्टि की गई।डॉ. कलाम अक्तूबर में 84 साल के होने वाले थे।