सेना दूसरे कारगिल युद्ध की इजाजत नहीं देगीःसेना प्रमुख

July 25, 2015 | 03:59 PM | 2 Views
army_chief_dalbir_singh_suhag_niharonline

सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज कहा कि सैन्य बल कभी भी करगिल जैसा युद्ध होने नहीं देगा।करगिल युद्ध के शहीदों की याद में यहां बने एक स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि सेना कभी भी दूसरे करगिल की इजाजत नहीं देगी।बहरहाल करगिल युद्ध में भारत के विजय के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले विजय दिवस की 16वीं वर्षगांठ का आयोजन 20 जुलाई से ही शुरू हो गया था और मुख्य कार्यक्रम का आयोजन आज और कल होगा।सेना धार्मिक गुरुओं की मौजूदगी में करगिल युद्ध स्मारक में शहीद सैनिकों की याद में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन करेगी। इसके बाद दीप प्रज्वलित की जाएगी।शहीदों के लिए पुष्पांजलि अर्पित करने का समारोह कल आयोजित होगा और इसके बाद वीर नारियों के साथ बातचीत होगी।पाकिस्तानी सैनिकों के साथ करगिल युद्ध मई 1999 में शुरू हुआ था जो दो महीनों तक चला था।इस युद्ध में भारतीय सेना के 490 अधिकारी, सैनिक और जवान शहीद हुए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय