कर्नाटक रैगिंग मामलाः3 सीनियर्स गिरफ्तार

June 25, 2016 | 11:40 AM | 1 Views
arrested-3-senior-in-karnataka-nursing-student-ragging-case-niharonline

कर्नाटक नर्सिंग कॉलेज की एक 18 वर्षीय छात्रा को फिनाइल पीने के लिए मजबूर किए जाने की घटना के बाद उसकी तीन सीनियर्स को रैगिंग के अलावा हत्‍या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।शुक्रवार शाम कर्नाटक में पूछताछ के बाद तीनों सीनियर्स को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही अल कमर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के खिलाफ भी लापरवाही बरतने और पुलिस को सूचना न देने का मामला दर्ज किया गया है।

नौ मई को आठ सीनियर्स ने उक्त नर्सिंग छात्रा को शौचालय की सफाई में इस्तेमाल होने वाला लोशन कथित तौर पर पीने के लिए मजबूर किया।इसके बाद पेट में गंभीर दिक्कतों के बाद छात्रा को गुलबर्ग में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच दिन तक उपचार के बाद स्थिति खराब होने पर केरल की दूसरी छात्रा के साथ उसे उसके घर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि लड़की को बाद में त्रिसूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें दो जून को केएमसीएच भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 36 (कई लोगों द्वारा समान इरादे से की गई हरकत) और 346 (गलत तरीके से रोककर रखना) सहित संबंधित धाराओं और एससी, एसटी अत्याचार (रोकथाम) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत सीनियर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

फिनाइल पीने से छात्रा के आतंरिक अंग जल गए। प्रथम वर्ष की पीड़ित दलित छात्रा केरल के अस्‍पताल में है। वह कुछ खा-पी भी नहीं पा रही है।एक पुलिस शिकायत में पीड़िता ने आठ में से पांच सीनियर्स का नाम लिया था, जिन्‍होंने 9 मई को उसे कथित तौर पर फिनाइल पीने के लिए मजबूर किया था।फिनाइल पीने के बाद छात्रा दर्द के चलते नीचे गिर गई और उसके दोस्‍तों ने उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय