छत्तीसगढ के एक स्कूल में आसाराम के समर्थकों ने एक ऐसी किताब बांटी है जिसके बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे। स्कूल में बांटे गए किताबों में सेक्स पॉवर बढ़ाने और सेफ सेक्स के टिप्स दिए गये हैं। कवर पेज में कहा गया है कि किताब को कम से कम पांच बार पढें और पढाएं। किताब के कवर पर भगवान हनुमान और हनुमान के अलावा भीष्म पितामह, स्वामी विवेकानंद, दयानंद सरस्वती, समर्थ रामदास, स्वामी लीलाशाह महाराज और महर्षि रमण की तस्वीरें भी छपी हैं। बाहर से बिल्कुल भी नहीं लगता कि किताब के भीतर इस तरह के अश्लील कंटेंट होंगे।
इन किताबों को हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे पढ़ रहे हैं। दिव्य प्रेरणा प्रकाश नाम की इस किताब में यौन शक्ति बढ़ाने और सुरक्षित यौन संबंध के टिप्स दिए गए हैं। बेचारे आसाराम के शिष्यों को इतना भी नहीं मालूम कि दिव्य प्रेरणा प्रकाश क्या होता है। अब आप सोंच सकते हैं कि जब बच्चे इस किताब को पढ़ेंगे तो उनका भविष्य क्या होगा।