जवानों को योग सिखाएंगे बाबा रामदेव

August 25, 2015 | 05:33 PM | 2 Views
baba_ramdev_niharonline

बाबा रामदेव अब सीमाओं पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए योग सिखाएंगे। इससे जवानों का तनाव कम होगा साथ ही वो चुस्त भी रहेंगे। योग गुरू बाबा रामदेव आगामी 11 से 13 सितंबर तक जैसलमेर से लगती भारत पाक सीमा क्षेत्र में तैनात बल के जवानों और अधिकारियों के बीच रहकर उन्हें योग के लिए पे्ररित भी करेंगे। बीएसएफ के जवानों में बढ़ रहे तनाव और दिल के दौरे पड़ने की घटनाओं को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल में योग प्राणायाम व खेल गतिविधियों को अनिवार्य कर दिया गया हैं।

पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केन्द्र प्रभारी डा. जयदीप आर्य ने पत्रकारों को बताया कि 11 सितंबर को योग गुरू बाबा रामदेव जैसलमेर पहुंचेगे और तीन दिन जैसलमेर में ही रहकर सीमा सुरक्षा बल परिसर में सुबह 5 बजकर 30 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट तक योग शिविर का आयोजन कर बल के जवानों को विपरीत परिस्थितियों में सीमा पर तैनात रहकर आने वाली शारीरिक व मानसिक कठिनाइयों से निजात दिलवाने का प्रयत्न करेंगे। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल परिसर में आयोजित इन योग शिविरों में स्थानीय लोगों को प्रवेश के लिए पंतजलि के चिकित्सा केन्द्र व आयुर्वेदिक केन्द्रों से उनको प्रवेश पत्र दिए जायेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय