उधमपुर आतंकी हमले में जिंदा पकड़े गया आतंकवादी नावेद ने एनआईए की पूछताछ के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है।आतंकी ने बताया कि आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग उसे जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे ताल्हा ने दी थी और हमले का प्लान भी उसी ने बनाया था।भारत में घुसपैठ करने वाला वो अकेला नहीं था बल्कि उसके साथ 18 और आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की थी।पूछताछ के दौरान एनआईए ने आतंकी नवेद के बयान के आधार पर एक डोजियर तैयार किया है, जिसमें आतंकी द्वारा बताई गई सभी बातों को स्पष्ट रूप से नोट किया गया है।इतना ही नहीं एनआईए की हिरासत में रह रहे नावेद के उन सभी लोगों की पहचान कर ली गई है जो कि उसे पनाह दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि आतंकी को पनाह देने वाले इन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।एनआईए ने 26 पन्नों का डोजियर तैयार किया है। डोजियर के मुताबिक नवेद 16 से 17 वर्ष की उम्र में लश्कर में शामिल हुआ था।उसे सबसे पहले गरही हसीबुल्लाह के रिक्रूटमेंट कैंप में भेजा गया, इसके बाद उसे बालाकोट, नौशेरा और झेलम के तीन और आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग दी गई।
आतंकी ने कुल तीन साल तक आतंकी हमलों की ट्रेनिंग ली। पूछताछ के दौरान आतंकी नावेद एनआईए को कई सारे राज उगलेगा, जो देश के लिए कभी भी खतरे का सबब बन सकते हैं।