मजदूर की लगी लॉटरी, बन गया करोड़पति

March 10, 2016 | 11:36 AM | 2 Views
bengal-labourer-wins-1-crore-lottery-in-kerala-niharonline

केरल के एक मजदूर के हाथ 1 करोड़ की लॉटरी लगी है।युवक यहां दिहाड़ी मजदूर के काम के लिए आया था लेकिन यहां आते ही वो करोड़पति बन गया।केरल पहुंचे मुफिजुल रहाना शेख ने प्रदेश सरकार की लॉटरी योजना के तहत एक यह लॉटरी खरीदी थी जिसमें उसने एक करोड़ रुपए जीत लिया है। वह तीन दिन पहले ही केरल आया था।

पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के लक्ष्मीपुर के रहने वाले मुफिजुल रहाना शेख ने 4 मार्च जिस दिन वह केरल पहुंचा और वेल्लीमाडाकुन्नु के पास एक विक्रेता से 50 रुपए में करुणा लॉटरी टिकट खरीदा था। अगले दिन (5 मार्च) को जब ड्रा निकाला गया तो उसने एक करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया।

लॉटरी में इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद शेख को अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा इसलिए वो मंगलवार (8 मार्च) को वह पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपनी सुरक्षा के लिए कहा क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसके साथी उसपर हमला करके उसका लॉटरी टिकट न छीन लें।

इसके बाद पुलिस उसे एक बैंक ले गई जहां उसने अपना अकाउंट खोला और टिकट जमा कर दिया।मुफिजुल ने पुलिस को बताया कि ये टिकट उसने 4 मार्च को सहानुभूति में एक बूढ़े और विकलांग व्यक्ति से खरीदी।उसने बताया कि सोमवार सुबह उसे पता चला कि उसकी लॉटरी को 1 करोड़ रुपए का इनाम लगा है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय