भारती एयरटेल ने देशभर में 4जी की शुरुआत करने का एलान किया।कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 4जी फैसिलिटी देशभर के 296 शहरों में अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 4 जी फैसिलिटी मोबाइल फोन, डोंगल, 4जी हॉटस्पॉट और वाईफाई डोंगल्स के लिए मिलेगी। 4जी डाटा पैक्स की शुरुआती कीमत 25 रुपए होगी।कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूजर्स को 3जी की प्राइस पर 4जी सर्विस दी जाएगी।एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा कि कंपनी ने शुरुआत में सैमसंग के साथ एक्सक्लूसिव अलायंस किया है।लेकिन कुछ और डिवाइस मेकर्स के साथ कंपनी बातचीत चल रही है।एयरटेल 20 शहरों में 4जी सर्विस शुरू कर चुकी थी।बाकी शहरों में उसकी टेस्टिंग चल रही थी।एयरटेल के करीब 2 करोड़ 3जी यूजर्स हैं।इनमें से अधिकतर को कंपनी 4जी पर ले जाना चाहती है।एयरटेल ने सबसे पहले अप्रैल 2012 में 4जी सर्विस की शुरुआत कोलकाता में की थी।तब से यह प्रोजेक्ट्स पायलट लेवल पर था।आइडिया, वोडाफोन और अनिल अंबानी ग्रुप की रिलायंस कम्युनिकेशंस की भी इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत तक देशभर में 4जी सर्विस लाने की योजना है।