सोमनाथ के ‘कुत्ते‘ को मिली क्लीन चिट

October 08, 2015 | 02:10 PM | 3 Views
bharti_dog_gets_clean_chit_niharonline

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती के कुत्ते को कोर्ट ने क्लीन चिट मिल गई। दिल्ली की एक अदालत ने आप विधायक सोमनाथ भारती के पालतू कुत्ते ‘डॉन’ को क्लीन चिट दे दी है।अदालत ने सोमनाथ भारती के कुत्ते ‘डॉन’ को क्लीन चिट देते हुए कहा कि कुत्ते के उनकी पत्नी को काटने का आरोप निराधार है।

अदालत ने कहा कि कथित रूप से काटने की घटना से संबंधित रिकॉर्ड की हुई बातचीत और पशुचिकित्सकों द्वारा कुत्ते की जांच में भारती की पत्नी लिपिका मित्रा के आरोपों से अलग स्थिति सामने आई।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने कहा कि 30 सितंबर की केस डायरी पढ़कर पता चलता है कि पशु अस्पताल के डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा कुत्ते ‘डॉन’ की जांच की गई और आवेदक भारती को उसे आदेश देने का निर्देश दिया लेकिन कुत्ते ने उनके निर्देश का पालन नहीं किया। कोर्ट ने पूरे मामले को देखते हुए कुत्ते को क्लीन चिट दे दी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय