हिमाचल प्रदेश में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के इस झटके को सुबह करीब साढ़े छह बजे के लगभग महसूस किया गया। इसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है और इसका केन्द्र बाढू नामक स्थान रहा। भूकंप के झटके को जिला मंडी के साथ बिलासपुर और कांगड़ा में भी महसूस की गई।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।हालांकि तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादा असर नहीं हुआ।
अभी तक राज्य के किसी भी हिस्से से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।