मध्यप्रदेश के झाबुआ में विस्फोट,80 की मौत,150 घायल

September 12, 2015 | 12:33 PM | 2 Views
blast_Madhya_pradesh_Jhabua_40_died_150_injured_niharonline

मध्यप्रदेश के झाबुआ से 60 किलोमीटर दूर स्थित पेटलावद में आज सुबह एक विस्फोट में लगभग 80 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है पेटलावद बस स्टैंड के पास एक होटल में विस्फोट हुआ जिससे बस स्टैंड पर खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर आ रही है। फिस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरे बस स्टैंड पर लाशों के ढेर लग गए। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 8.30 बजे पेटलावद बस स्टैंड पर रोज की तरह बड़ी संख्या में लोग जमा थे। अचानक एक होटल में विस्फोट हो गया। इसी दौरान 80 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए। सूत्रों के मुताबिक मृतकों की संख्या ज्यादा हो सकती है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बस स्टैंड क्षेत्र में कई लोगों के शरीर के चीथड़े उड़ गए। बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल अब तक बना हुआ है। लोग अपने परिजनों को खोजते नजर आ रहे हैं। इधर आसपास के जिलों से भी एंबुलेंस और डाक्टरों की टीम पहुंचाई गई है।

प्राथमिक सूचना गैस सिलेंडर के फटने की आ रही थी, लेकिन अब आशंका जताई जा रही है कि होटल के बाजू वाले मकान में भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़े रखी गई थी। जिस वजह से ये हादसा हुआ। इधर घटना की सूचना मिलते ही राजधानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मृतकों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इधर गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने मामले की जांच के आदेश दिए है, उचित मदद का आश्वासन दिया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय