मुंबई ट्रेन धमाका मामले में 9 साल बाद फैसला,12 दोषी करार

September 11, 2015 | 03:50 PM | 1 Views
mumbai_local_train_blasts_niharonline

मुंबई में 2006 में हुए ट्रेन बम धमाका मामल में 12 लोगों को दोषी करार दिया गया है। हादसे के लगभग 9 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। आपको बता दें कि इस हादसे में 188 लोगों की जान गई थी। फैसला सुनाते हुए मकोका न्यायाधीश यतिन डी शिन्दे ने मामले में 12 आरोपियों को दोषी ठहराराया और एक अन्य आरोपी अब्दुल वाहिद शेख को बरी कर दिया । इस मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकीलों ने 192 गवाल पेश किए जबकि बचाव पक्ष के वकीलों ने 51 गवाह पेश किए।
आज दोषी ठहराए गए 12 आरोपियों में कमाल अहमद अंसारी (37), तनवीर अहमद अंसारी (37), मोहम्मद फैसल शेख (36), एहतशाम सिद्दीकी (30), मोहम्मद मजीद शफी (32), शेख आलम शेख (41), मोहम्मद साजिद अंसारी (34), मुजम्मिल आलम शेख (27), सुहैल महमूद शेख (43), जमीर अहमद शेख (36), नवीद हुसैन खान (30) और आसिफ खान (38) शामिल हैं । हालांकि आजम चीमा और 14 अन्य मामले में अभी फरार हैं । सजा पर सोमवार को सुनवाई शुरू होने की संभावना है।
आपको बता दें कि नौ साल पहले 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेन में सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिसमें 187 लोगों की मौत हुई थी और 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यह धमाके प्रेशर कुकर बम से कराए गए थे। पहला धमाका दोपहर 4.35 के आसपास हुआ था, थोड़ी ही देर में माटुंगा, बांद्रा, खार, जोगेश्वरी, बोरीवली तथा भायंदर के पास उपनगरीय ट्रेनों में धमाके हुए। इन धमाकों में 188 लोगों की मौत हुई थी और 824 घायल हुए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय