चीन में एक पति ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी पत्नी की नाक काट दी। इस शख्स ने न केवल अपनी पत्नी की नाक काट दी बल्कि उसे खा गया। पत्नी का कसूर बस इतना था कि उसने पति का फोन नहीं उठाया।
एक वेबसाइट के मुताबिक पत्नी का नाम येंग था जो पूर्वी चीन के शेंगडॉन्ग प्रांत में नाइट शिफ्ट पर थीं। उसके पति ने रात करीब 2 बजे उसे फोन किया था, लेकिन वह फोन उठा नहीं सकीं जिससे पति गुस्सा हो गया।उसे इतना गुस्सा आया कि वो सुबह-सुबह ही पत्नी के ऑफिस पहुंच गया और वहां उसने अपनी पत्नी पर हमला करते हुए दांत से उसकी नाक काट ली। यही नहीं वो कटी नाक को निगल भी गया। येंन को फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों के मुताबिक येंग की नाक पूरी तरह से कट गई है।पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।