नावेद को पकड़ने वाले युवकों को मिली नौकरी

August 12, 2015 | 04:09 PM | 2 Views
bravehearts_got_the_police_job_for_caught_naved_niharonline

आतंकी नावेद को जिंदा पकड़ने वाले राकेश कुमार और बिक्रमजीत को शौर्य चक्र देने की सिफारिश की गई है। बताया जा रहा है कि राकेश और बिक्रमजीत रिश्तेमें जीजा-साला हैं।इन दोनों ने हीं मिल कर नावेद को पकड़ा था।दोनों की बहादुरी को देखते हुए शौर्य चक्र देने की सिफारिश की गई है।नावेद को पकड़ने वाले दो जांबाज राकेश कुमार और बिक्रमजीत को उनके साहस का तोहफा मिला है।दोनों युवकों को जम्मू-कश्मीर पुलिस में नौकरी दी गई है।खबर के मुताबिक जम्मू कश्मीर के डीजी राजेंद्र कुमार ने दोनों की बहादुरी को देखते हुए आगामी स्वतंत्रता दिवस पर राकेश और विक्रमजीत को शौर्य चक्र देने की सिफारिश भी की है।राकेश कुमार को पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती कर लिया गया है जबकि विक्रमजीत सिंह की भर्ती के लिए संबंधित नियमों में छूट का इंतजार है।इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें शौर्य अथवा अशोक चक्र भी मिल सकता है।राकेश कुमार और उसके जीजा विक्रमजीत सिंह को केंद्र सरकार ने भी सम्मानित करने का एलान किया है।जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा पैंथर्स पार्टी भी उन्हें नकद इनाम से नवाज चुकी है।आपको बता दें कि बिक्रमजीत और राकेश ने 5 अगस्त को ऊधमपुर के चिरडी गांव में हुए आतंकी हमले में आतंकी नवेद को जिंदा पकड़ लिया था.। जिसे एनआईए कोर्ट ने 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।नावेद भी उधमपुर हमले में शामिल था। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय