महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत गिर गई।इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि सभी 11 लोगों की मौत मलबे में दबकर हुई है।इमारत के मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही है,जबकि 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।जानकारी के मुताबिक हादसा रात तकरीबन 1:30 बजे हुआ।ये इमारत 50 साल पुरानी थी जिस वजह से इसकी हालत पहले ही खस्ता थी।प्रशासन ने इस ओर चेतावनी जारी की थी और मकान खाली करने के लिए कहा था लेकिन लोगों ने इसे अनसुना कर दिया था।इमारत में हादसे के वक्त 18-19 लोगों के होने की बात बताई जा रही है।सुरक्षित निकाले गए 7 लोग भी हादसे में जख्मी हुए हैं।बरसात शुरू होने के बाद एक महीने में ही ठाणे में इमारत गिरने की यह दूसरी घटना है। बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है।इमारत के मलबे को जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है।