मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी तेज

May 16, 2016 | 12:21 PM | 1 Views
bullet-train-project-arvind-panagariya-went-to-japan-niharonline

केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सक्रियता बढ़ गई है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगडिय़ा के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए.के. मित्तल और बोर्ड के अन्य आला अधिकारी जापान दौरे पर गए हैं। 

पानगडिय़ा वहां बुलेट ट्रेन पर आगे की बातचीत करेंगे। केन्द्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन बनाया है। इसकी चुकता पूंजी 200 करोड़ रुपए है। 

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पानगडिय़ा की अगुवाई में आर्थिक विभाग, औद्योगिक नीति व संवर्धन विभाग और विदेश विभाग के अलावा रेलवे बोर्ड के अधिकारी जापान के लिए रवाना हो गए। भारतीय दल बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में मेक इन इंडिया अभियान के तहत जापानी कंपनियों की भागीदारी की संभावनाएं तलाशेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय