सस्ती होगी दाल!मोजांबिक से दाल इंपोर्ट को मंजूरी

July 06, 2016 | 12:31 PM | 2 Views
pulses-import-from-mozambique-niharonline

हाल के दिनों में दाल की कीमतें आसमान छू रही है। देश में दालों की कमी के संकट का स्थायी समाधान ढूंढ़ने की कवायद में जुटी सरकार ने अफ्रीकी देश मोजांबिक के साथ अरहर एवं उड़द दालों के उत्पादन और खरीद के एक करार को आज मंजूरी दे दी। सरकार ने 2020 तक दाल का आयात एक लाख टन से बढ़ा कर दो लाख टन करने का लक्ष्य तय किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल से शुरू हो रही अफ्रीका के चार देशों की यात्रा की शुरुआत मोजांबिक से हो रही है और इस दौरान इस आशय के करार पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि देश में दालों की कमी को देखते हुए बाहर से खासकर म्यांमार से दाल का आयात किया जाता है मगर उसका स्वाद भारत की दाल जैसा नहीं होता है। इसे देखते हुए मोजांबिक को दालों की खेती में मदद करने और उससे सरकार के स्तर पर दाल की खरीद के लिये करार करने का फैसला किया गया है जिसके मसौदे को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी है। श्री प्रसाद ने बताया कि अभी दाल का आयात एक लाख टन है जिसे 2020 तक दो लाख टन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोजांबिक में जो दाल पैदा होगी,वह भारत की दाल के स्वाद वाली होगी

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय