प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को मंजूरी

July 01, 2015 | 04:47 PM | 1 Views
cabinet_approves_pm_irrigation_scheme_niharonline

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हर गांव तक सिंचाई की सुविधा उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से तैयार की गई प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है।साथ ही इस योजना के तहत अलग-अलग तरीके से सिंचाई का दायरा बढ़ाए जाएगा और जिला स्तर पर सिंचाई की योजना बनाने की पहल की जाएगी।इसके साथ ही कैबिनेट ने कृषि उत्‍पादों के लिए कॉमन नेशनल मार्केट को मंजूरी दे दी है।वहीं, आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) ने प्‍याज स्‍टॉक लिमिट एक साल बढ़ाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को मंजूरी दे दी गई है।इससे हर गांव तक सिंचाई की सुविधा पहुंचाई जा सकेगी।राधामोहन सिंह ने बताया कि कैबिनेट ने कृषि उत्‍पादों के लिए देशभर में एक समान बाजार उपलब्‍ध कराने के लिए कॉमन नेशनल मार्केट के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दे दी है।सूत्रों के अनुसार कृषि उत्‍पादों के लिए कॉमन नेशनल मार्केट का हिस्‍सा बनने के लिए राज्‍यों को एपीएमसी एक्‍ट में संशोधन करना होगा। केंद्र सरकार के इस कदम से कॉमन नेशनल मार्केट में अब 500 मंडिया एक साथ जुड़ सकेंगी।नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के तहत ऑनलाइन एग्रीकल्चर मार्केट का खाका तैयार होगा।ऑनलाइन एग्रीकल्चर मार्केट के जरिए किसान सीधे अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय