पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन,पुंछ में फायरिंग

June 01, 2015 | 10:44 AM | 1 Views
ceasefire_violation_by_pakistan_in_poonch_sector_of_jk_niharonline

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर से पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।पाकिस्तानी सैन्य बलों ने पुंछ सेक्टर के कृष्णगति सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार सुबह दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।पाकिस्तान रविवार रात से अब तक 2 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर और मेंढ़र के बालाकोट में नियंत्रण रेखा के पास बीएसएफ के 6पोस्ट पर सीमापार से गोली बारी की गई।जवाब में भारतीय जवानों ने भी फायरिंग की।इससे पहले रविवार की सुबह सेना के जवानों ने एलओसी से सटे तंगधार कस्बे में फील्ड सर्जिकल सेंटर में दाखिल होकर वहां तैनात सैन्य डॉक्टरों और  अन्य कर्मियों को बंधक बनाने की साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था।इससे पहले रविवार रात 12 से 12ः30 बजे के बीच भी पाकिस्तान की ओर से ऑटोमेटिक हथियारों से फायरिंग हुई थी।सीमा के उस पार से सीज फायर उल्लंघन के बाद भारतीय सेना इस इलाके में हाई-अलर्ट पर है।इससे पहले रविवार सुबह भी राज्य में कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों और सेना के बीच के साथ हुई।यह मुठभेड़ शाम तक चली और इस दौरान सुरक्षा बलों में तीन आतंकियों को मार गिराया।दरअसल बड़ी संख्या में हथियारों से लैस आतंकी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों को इसकी भनक लग गई।इसके बाद सेना ने अपनी घेराबंदी मजबूत कर दी और दोनों तरफ से कई घंटों तक भारी फायरिंग होती रही।कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एक हफ्ते के अंदर आतंकवादियों ने यह दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश की। आतंकवादियों ने 25 मई को भी घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे नाकाम कर दिया गया था। तब तीन सैनिक शहीद हुए थे जबकि एक आतंकवादी मारा गया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय