मुंबई के मालवणी इलाके में जहरीली शराब पीने से 81 लोगों की मौत हो गई है।अभी भी 30 से ज्यादा लोग गंभीर हालत में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। ऐसे में ये डर बना हुआ है कि मौत का आंकड़ा सौ से पार जा सकता है।मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच अब 10 और आरोपियों की तलाश कर रही है, जिसमें सबसे अहम नाम है अक्का उर्फ दीना आंटी का जिसे इस धंधे की क्वीन माना जाता है। माना जा रहा है कि ये 10 लोग ही जहरीली शराब की सप्लाई करते हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इन सभी पर ड्यूटी में कोताही बरतने का आरोप लगाया गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई। इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही कमिश्नर ने अन्य सीनियर अधिकारियों से कहा है कि वे अपने इलाकों, खासकर झुग्गियों में निगरानी बढ़ा दें। इसी के तहत पुलिस नें उन इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है जहां से ये धंधा चलाया जा रहा था।इस खौफनाक कांड के बाद अब खुद इलाके के लोग उन सभी लोगों को घर-घर जाकर तलाश रहे हैं जिन्होंने जहरीली शराब पी थी ताकि उनकी जान बचाई जा सके।ये कोई पहली बार नहीं है जब मुंबई में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई हो। इससे पहले साल 2004 में भी इसी तरह देसी शराब पीने के बाद 81 लोगों की जान चली गई थी और उस वक्त भी सरकार ने ऐसे धंधे के खिलाफ सख्त कानून बनाकर कार्रवाई की बात करते रहे हैं, लेकिन एक बार फिर ये धंधा बिना रोक टोक चलता रहा और ठीक उसी तर्ज पर ना जाने कितने लोग काल के गाल में समा गए।