पिछले सप्ताह से योग दिवस को लेकर काफी चर्चा चल रही है और इसके ठीक एक दिन पहले यानी आज किफायती विमान कंपनी स्पाइसजेट ने एलान किया है कि वह कल अपनी कुछ उड़ानों में योग सत्र संचालित करेगी।कंपनी ने इस सत्र को नाम दिया है ‘हाई ऑन योगा एट 35,000 फीट’। यह सत्र रविवार 21 जून, 2015 को कुछ चुनी हुई उड़ानों पर संचालित किया जाएगा।कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने अपने जारी एक बयान में कहा है कि स्पाइसजेट को उड़ान के दौरान योग का प्रदर्शन करने वाली दुनिया की पहली विमानन कंपनी बनने की खुशी है। हम पीएम नरेंद्र मोदी की योग को भारत में लोकप्रिय बनाने की योजना से जुड़ कर उत्साहित महसूस कर रहे है।कंपनी के मुताबिक, इस योग दिवस के खास मौके पर चालक दल और ईशा फाउंडेशन के निर्देशक उड़ान के दौरान ‘उपा योग’ का प्रदर्शन करेंगे। कंपनी की तरफ से एक जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान यात्रियों को भी अपनी सीटों पर बैठे-बैठे योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।आपको बताते चले कि यह सत्र 10 मिनट का होगा और इस दौरान देश के सभी लोगों को योग करना होगा. इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।