स्पाइस जेट के उड़ते विमान में होगा योगा

June 20, 2015 | 02:00 PM | 1 Views
yoga_in_ spicejet_flight_on_yoga_day_21_june_niharonline

पिछले सप्ताह से योग दिवस को लेकर काफी चर्चा चल रही है और इसके ठीक एक दिन पहले यानी आज किफायती विमान कंपनी स्पाइसजेट ने एलान किया है कि वह कल अपनी कुछ उड़ानों में योग सत्र संचालित करेगी।कंपनी ने इस सत्र को नाम दिया है ‘हाई ऑन योगा एट 35,000 फीट’। यह सत्र रविवार 21 जून, 2015 को कुछ चुनी हुई उड़ानों पर संचालित किया जाएगा।कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने अपने जारी एक बयान में कहा है कि स्पाइसजेट को उड़ान के दौरान योग का प्रदर्शन करने वाली दुनिया की पहली विमानन कंपनी बनने की खुशी है। हम पीएम नरेंद्र मोदी की योग को भारत में लोकप्रिय बनाने की योजना से जुड़ कर उत्साहित महसूस कर रहे है।कंपनी के मुताबिक, इस योग दिवस के खास मौके पर चालक दल और ईशा फाउंडेशन के निर्देशक उड़ान के दौरान ‘उपा योग’ का प्रदर्शन करेंगे। कंपनी की तरफ से एक जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान यात्रियों को भी अपनी सीटों पर बैठे-बैठे योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।आपको बताते चले कि यह सत्र 10 मिनट का होगा और इस दौरान देश के सभी लोगों को योग करना होगा. इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय