भारी बारिश से मुंबई में लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई और इसके आसपास के इलाके में जोरदार बारिश जारी है। बारिश के चलते स्कूल आज बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में भारी बारिश की संभावना जताई है।आपको बता दें कि दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से मुबंई के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो-तीन दिनों के दौरान मुंबई, तटीय कोंकण और अन्य हिस्सों में 60 समुद्री मील प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और समुद्र में ऊंची लहरें उठने के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है।शुक्रवार को बारिश के चलते मुबंई के कई इलाकों में पानी भर गया है जिसके बाद लोकल ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई साथ ही साथ सड़क मार्ग भी बाधित रहा। शहर के लगभग 21 स्थान जल भराव से प्रभावित है। शहर से पानी निकालने के लिये 262 पंप लगाये गये हैं।लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से ये उपाय भी कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। पानी जमाव और ट्रैफिक की वजह से 121 रुट डाइवर्ट किये गये है। जिस वजह से सड़कों पर निकलने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है।पिछले 24 घंटे में 300 मिमी बारिश हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से मुम्बई एयरपोर्ट पर विमान सेवा भी बाधित हो गई। सभी आने और जाने वाली फ्लाइट्स में देरी हो रही है। एयर ट्रैफिक की वजह से 6 विमानों को चक्कर लगाने को कहा गया।वहीं मुम्बई आने वाले 4 विमानों को दूसरे एअरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, कोंकण, गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज भारी बारिश हो सकती है।