मदर डेयरी के दूध में मिला डिटर्जेंट

July 21, 2015 | 03:17 PM | 2 Views
mother_dairy_milk_niharonline

मदर डेयरी की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है। आगरा में मदर डेयरी के अधिकारी समेत दो लोगों पर खाद्य विभाग ने केस दर्ज कराया है।दरअसल मदर डेयरी के टैंकर से लिया गया सैंपल जांच के दौरान फेल हो गया है।इसी के बाद ये कदम उठाया गया है।13 दिसंबर 2014 को मदर डेयरी के टैंकर से खाद्य विभाग ने दूध का सैंपल लिया था और उसे जांच के लिए कोलकाता लैब में भेजा था।ये सैंपल कोलकाता की लैब में जांच में फेल हो गया।15 जून 2015 को आई जांच रिपोर्ट में दूध में डिटर्जेंट और ज्यादा फैट पाया गया। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग ने मदर डेयरी के अधिकारी अजीत कृष्ण मेहता और टैंकर मालिक रामेंद्र सिंह के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया है।साथ ही मदर डेयरी कंपनी को भी पार्टी बनाया गया है।जिला खाद्य अधिकारी राम नरेश यादव ने कहा कि नियमानुसार जो कार्रवाई होती है वो की गई है।कंपनी को पार्टी बनाकर केस दर्ज कर लिया गया।कोर्ट में ट्रायल होगा।दंड के जो भी प्रावधान हैं, एक्ट के अनुसार वो दंड दिए जाएगा।फूड सेफ्टी एक्ट धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय