जादू-टोना के आरोप में महिला का सिर काटा

July 21, 2015 | 01:14 PM | 3 Views
assam_villagers_killed_witchwoman_brutually_niharonline

असम के तेजपुर गांव में ग्रामीणों के एक समूह ने 60 साल की एक महिला की जादू-टोना करने के संदेह में कथित रूप से सिर कलम कर जान ले ली।ग्रामीणों को शक था कि महिला असम के सोनितपुर जिले में जादू-टोना कर रही थी।विश्वनाथ चरियाली के पुलिस अधीक्षक मानवेन्द्र देव रॉय ने बताया कि मोनी ओरंग नाम की महिला को विमाजुली गांव स्थित उसके घर से बाहर बुलाया गया और उस पर हमला कर दिया गया।इलाके के एक पुजारी दंपति द्वारा कथित रूप से भड़काए जाने के बाद ग्रामीणों ने पहले उसे बुरी तरह पीटा और बाद में एक तेज धार वाले हथियार से वार कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया।रॉय ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने से भी रोका।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समद हुसैन की अगुवाई में पुलिस के एक दल ने भीड़ को तितर-बितर किया और शव को बरामद किया जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।रॉय ने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सिर को कलम करने के लिए उपयोग में लाए गए तेज धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन काबू में है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय