भूकंप से फिर कांपा नेपाल

April 28, 2015 | 10:47 AM | 185 Views
earthquack again attacks in nepal

मंगलवार को नेपाल में फिर से भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप का पहला झटका मंगलवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया,जबकि दूसरा 5 बजकर 5 मिनट पर आया। एक घंटे के अंदर भूकंप के दो झटके आने के बाद नेपाल के लोगों में डर समाया हुआ है। इसी बीच नेपाल से तीन भारतीयों के शव एयर इंडिया के विमान से दिल्ली लाया गया। नेपाल में मरने वालों की संख्या अबतक 4000 के पार पहुंच चुकी है। जबकि घायलों की संख्या 8 हजार से भी ज्यादा हो गई है। पूरे नेपाल में भूकंप से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। काठमांडू में ही लगभग 1000 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई है। जिस तरह से मलबे से लाशों को निकालने का काम जारी है उसे देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि मरने वालों की संख्या कहां तक पहुंचेगी। नेपाल में आए भूकंप के तीन दिन बाद वहां के लोगों को दवाओं के साथ भोजन की भी भारी किल्लत हो रही है। भूंकप के बाद घायल हुए और बेघर हुए लोगों के लिए नेपाल में दवाइयों और भोजन कम पड़ रहे हैं। नेपाल ने भारत,चीन और अन्य देशों से तुरंत सहायता देने का आग्रह किया है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय