दिल्ली,एनसीआर,पश्चिम बंगाल में भूकंप

October 10, 2015 | 11:25 AM | 1 Views
earthquake_hits_delhi_ncr_west_bengal_and_sikkim_niharonline

भूकंप से एक बार फिर राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत पश्चिम बंगाल की धरती हिल गई। आज सुबह दिल्ली,एनसीआर और पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सिक्किम में सुबह 7 बजकर 48 मिनट पर भूकंप के झटके लगे।यहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। वहीं दिल्ली-एनसीआर में 3.0 की तीव्रता के झटके लगे थे।

शुक्रवार रात को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया। फिर तड़के पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके में झटके महसूस किए गए।इसके बाद शनिवार सुबह सिक्किम हिल उठा।हालांकि दिल्ली-एनसीआर में सबसे हल्के झटके लगे। यहां भूकंप का केंद्र भी दिल्ली-एनसीआर ही था।

अच्छी खबर यही है कि कहीं भी भूकंप को लेकर अफरा-तफरी नहीं मची और किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय