बीवी का कटा सिर लेकर घूमता रहा शख्स

October 09, 2015 | 05:22 PM | 1 Views
man_seen_with_wife_head_on_pune_road_niharonline

पूणे में एक 60 साल का शख्स अपनी हीं बीवी का कटा हुआ सिर लेकर घूमता रहा। इस 60 साल के रविचंद्र चव्हाण ने कथित तौर पर अपनी 55 वर्षीय पत्नी सोनाबाई की सिर काट डाला और फिर सिर को लेकर सड़क पर निकल गया। इसके दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी थी। शख्स काफी देर तक इस हालत में सड़क पर घूमता रहा। लोग रविचंद्र को देखकर हैरान हो गए। बाद में ट्रैफिक पुलिस की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने उसे गिरफ्तार किया।

जब रविचंद्र को ट्रैफिक पुलिस वालों ने देखा तो दो पुलिस वाले ने उसे पकड़ लिया और तुरंत ही उस पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि चव्हाण पेशे से चैकीदार है और कथित रूप से अवैध संबंध के शक में उसने कुल्हाड़ी से अपनी बीवी का सर कलम कर दिया।

हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर इस घटना के पीछे क्या वजह थी।हालांकि इस घटना के बाद लोगों को ये भरोसा नहीं हो रहा कि आज के समय में एक 60 का व्यक्ति ऐसी वारदात को अंजाम दे सकता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय