उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के मतदान का पहला चरण है। मतदान के बीच ऐसी खबर आयी है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। आज के समय में अंधविश्वास किस तरह से लोगों पर हवी है उसका अंदाजा आपको इस खबर को पढ़ने के बाद लग जाएगा। युपी में एक शख्स ने अपनी पत्नी की जीत के लिए मंदिर में रुपये, सोना, चांँदी नहीं बल्कि भगवान के सामने अपनी जीब काटकर चढ़ाया।
दरअसल बात है कि उत्तर प्रदेश के सीहमऊ गांव में रहने वाले विनोद गौतम की पत्नी बीडीसी के लिए रामनगर ब्लॉक से चुनाव लड़ रही हैं। अपनी पत्नी की जीत के लिए उन्होंने मोतीपुरी बाबा मंदिर में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी है। बताया जा रहा है जब विनोद ने अपनी जीभ मंदिर के भीतर काटी तो उसके बाद काफी खून बहने लगा और वह बेहोश होकर गिर गये। काफी देर बाद उनको होश आया। भगवान के ऊपर विश्वास रखना अच्छी बात है पर अंधविश्वास नहीं रहना चाहिए।