भारतीय सेना के जवानों ने आज एक बार फिर आतंकियों के घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी।उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना के जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया।इस कार्रवाई में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं।उड़ी सेक्टर के बनियार क्षेत्र में नियंत्रण रेखा से सरहद पार के आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।नियंत्रण रेखा से सटे उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई।एक अधिकारिक बयान के मुताबिक बारामूला जिले के बोनयार इलाके में तीन से चार उग्रवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर सेना ने कार्रवाई शुरु की, जिसके बाद उग्रवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।उन्होंने बताया कि सेना ने छिपे हुए उग्रवादियों की घेराबंदी की।उग्रवादियों ने सेना पर हमला कर दिया और इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई।मुठभेड़ में चार उग्रवादियों के मारे जाने की सूचना है और सेना के दो जवान भी घायल हो गये।फिलहाल जानकारी नहीं है कि क्या यह घुसपैठ का प्रयास था।उन्होंने बताया कि अभियान खत्म हो जाने के बाद विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।