इंटरनेट से मिला आइडिया और छाप दिए नकली नोट

April 13, 2016 | 02:59 PM | 2 Views
fake-currency-maker-arrested-niharonline

शहर के प्रतिष्ठित होटल से निकाले गए वेटर को अरेस्ट करके गोरखनाथ पुलिस ने नकली नोट बनाने के खेल का खुलासा किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 54, 200 रुपए के नकली नोट, लैपटॉप, प्रिंटर सहित कई उपकरण बरामद किए।

दरअसल गोरखनाथ एरिया के हुमायूंपुर मोहल्ले में नकली नोट बनाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने टीम बनाकर मोहल्ले में एक युवक के किराए के कमरे दबिश दी। बिस्तर के नीचे छिपाकर रखी गई सौ- सौ रुपए की गड्डी देखकर पुलिस चौंक गई। पूछताछ में युवक की पहचान आजमगढ़ जिले के रौनापार, इस्माइलपुर निवासी रामसकल यादव के बेटे अक्षय यादव के रूप में हुई। कमरे से पुलिस ने सौ-सौ रुपए का 54, 200 रुपया बरामद किया। 42 आधी बनी हुई नोट, प्रिंटर, लैपटॉप सहित कई सामान कब्जे में ले लिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि इंटरनेट पर सर्च करके उसने रुपए कमाने की तरकीब निकाल ली। उसने यू ट्यूब पर हाऊ टू मेक फेंक मनी सर्च किया। यहां उसने बच्चों के खेलने वाली नोट बनाने की विधि जानकार प्रिंटर,पेपर कटर सहित अन्य उपकरण खरीदकर ले आया। इसके बाद कमरे में उसने नोट बनाना शुरू कर दिया। बाजार में ट्रायल करने के लिए वह सौ रुपए की नोट लेकर गोरखनाथ गया। शाम होने से दुकानदार ने नोट लपककर रख लिया। इससे अक्षय का मन बढ़ गया। उसे लगा कि पांच सौ और एक हजार की नोट दुकान पर चेक होती है। सौ रुपए की नोट को चेक करने में दुकानदार ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसलिए उसने भारी मात्रा में नोट बनाना शुरू कर दिया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय