बिहार टॉपर्स घोटालाः ’फर्जी टॉपरों’ के खिलाफ FIR दर्ज

June 07, 2016 | 11:23 AM | 1 Views
fir-lodged-against-bihar-fake-toppers-niharonline

बिहार बोर्ड के टॉपर्स मामले में रूबी राय, सौरव श्रेष्ठ और राहुल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। एफआईआर में कॉलेज के डायरेक्टर बिशुन राय का भी नाम है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव रंजन ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है। इन पर आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि टॉपर्स कांड की जांच के लिए बनाई गई दोनों उच्चस्तरीय जांच समितियों को सोमवार को भंग कर दिया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और बीएसईबी के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह के साथ इमरजेंसी बैठक करने के बाद जांच समितियों को भंग कर दिया था। मामले में सीधे आपराधिक साजिश के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।


जानकारी के मुताबिक टॉपर्स कांड में समितियों की कार्रवाई को लेकर नीतीश कुमार ने नाखुशी जाहिर की। बोर्ड की ओर से समिति गठित किए जाने के बाबत सरकार की ओर से पहले भी नाराजगी जताई जा चुकी थी। बोर्ड के चेयरमैन ने खुद की पहल पर एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा कर दी थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय