ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

June 06, 2016 | 11:35 AM | 2 Views
operation-blue-star-alert-in-punjab-amritsar-niharonline

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी सोमवार को यानी आज श्री अकाल तख्त साहिब में मनाई जा रही है। इस अवसर पर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। अमृतसर के अलावा पंजाब के कई दूसरे हिस्सों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके चलते पुलिस प्रशासन ने कई गर्म ख्याली नेताओं को नजर बंद कर दिया है व कईयों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों में पुलिस छापामारी कर रही है।
 
घल्लूघारा दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और पटियाला में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया है। सिख संगठनों के बंद बुलाए जाने को लेकर स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए गए हैं। 

एसजीपीसी ने स्वर्ण मंदिर में मीडिया कवरेज की अनुमति दे दी है। एस. जी.पी. सी. के अतिरिक्त सचिव दलजीत सिंह बेदी ने बातचीत दौरान बताया कि शिरोमणि कमेटी ने इस संबंधित प्रशासन को जारी किया गया पत्र वापस ले लिया है।

मीडिया से जुड़े लोग अब श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में जाकर आप्रेशन ब्लू स्टार की बरसी मौके होने वाले समागम की कवरेज कर सकते हैं परन्तु साथ ही शिरोमणि कमेटी ने मीडिया के साथ जुड़े पत्रकारों से अपील की है कि वह इस मामले में कमेटी का सहयोग करें और निष्पक्ष कवरेज की जाए। इससे पहले एस. जी. पी. सी. ने शनीवार को इस मामले मेंप्रशासन को पत्र लिख कर श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में मीडिया पर पाबंदी लगाने की बात कही थी। 
 
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशवासियों से अमन-शांति एवं संयम बनाए रखने की अपील की है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय