पवित्र सावन महीने का आज पहला दिन है। सावन के शुरू होते ही कांवडियों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य के कई शहरों में शिव भक्तों की मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इस बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई जिलों में सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ सहित कई शहरों में सुबह से ही लोग शिव मंदिरों के बाहर लम्बी कतारों में लगे हुए हैं। मंदिरों में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है।इस मौके पर आने वाले श्रद्घालुओं की ब़डी संख्या के मद्देनजर मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई हैं। पुलिस के अनुसार, सावन में मंदिरों में उमडने वाली भीड के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कि गए हैं। बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर, इलाहाबाद में मन कामेश्वर मंदिर के आसपास सुरक्षा के कडे इंतजाम हैं। पुलिस के एक अधिकरी ने बताया कि सावन महीने की शुरूआत के साथ ही मंदिरों के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पश्चिमी उप्र के कुछ संवदेनशील जिलों में पीएसी की कम्पनियां तैनात हैं। अधिकारी के मुताबिक, सावन में ही पवित्र कांव़ड यात्रा शुरू होती है और इस दौरान पश्चिमी उप्र के कई जिलों में शांति भंग की आशंका बनी रहती है, लिहाजा संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।