जादू-टोना के आरोप में पिलाया मूत्र

October 13, 2015 | 04:51 PM | 3 Views
five_villagers_forced_to_drink_urine_niharonline

सिवनी के एक गांव में जादू-टोना के आरोप में पांच लोगों को सज के रूप में मूत्र पिलाया गया। बताया जा रहा है कि आदिवासी बहुल गांव सालेगढ़ में पिछले दिनों मामा सालीलाल और उसके भांजे श्रीसंत की सांप के काटने से मौत हो गई थी। इस पर गांव के कुछ शरारती लोगों ने यह प्रचारित किया कि पांच लोगों द्वारा जादू-टोना करने के कारण ये मौतें हुई हैं। 

थाना प्रभारी ने बताया कि 20-25 लोगों ने अमरवाडा से एक पंडा बुलाया। पंडा पांचों आदिवासियों कमल, उमाशंकर, कंवरलाल, हरिराम और रामसिंह को चंदेरी नाला पर ले गया। वहां सभी को डुबकी लगवाई। उसके बाद कहा कि इन्हीं लोगों ने सांप के जरिए मामा-भांजे को डंसवाया है।इसके बाद लोगों ने जादू-टोना का प्रभाव खत्म करने के लिए पांचों को गंगाजल के नाम पर मूत्र पिलाया।

इसके अलावा उन पर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसमें से ढाई-ढाई हजार रुपये ले लिए गए हैं।आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश जारी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय