आईपीएस अमिताभ ठाकुर के घर छापा

October 13, 2015 | 02:39 PM | 1 Views
amitabh_thakur_niharonline

निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के लखनऊ स्थित घर पर मंगलवार को विजिलेंस डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। ठाकुर ने इसे बदले की कार्रवाई बताया और कहा कि मैं सच्चाई सामने लाकर रहूंगा। मुलायम सिंह का बदला लेने के लिए मेरे घर छापेमारी करवाई गई है। आपको बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

ठाकुर की शिकायत पर ही कोर्ट ने पिछले महीने मुलायम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।अमिताभ ने शिकायत में कहा था कि मुलायम ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी।यूपी सरकार ने ठाकुर को 13 जुलाई को निलंबित कर दिया गया था।

तीन दिन दिन पहले ही ठाकुर ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में यूपी विजिलेंस एस्टाब्लिशमेंट डायरेक्टर भानू प्रताप सिंह और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।ठाकुर ने इनके खिलाफ यह कहते हुए केस दर्ज करने की मांग की थी कि ये लोग विजिलेंस इन्क्वायरी रिपोर्ट में तथ्यों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। ठाकुर पर बेनामी संपत्ति छुपाने का आरोप है। उनका कहना है कि भानू प्रताप ने साजिश के तहत उनकी संपत्ति 2.16 करोड़ रुपये आंकी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय