चार हालात में निकाल सकेंगे PF का पूरा पैसा

April 19, 2016 | 03:52 PM | 2 Views
full-pf-withdrawal-allowed-in-some-cases-niharonline

 पीएफ होल्डर्स के लिए खुशखबरी है। सरकार की ओर से नियमों में किए बदलाव से अब कुछ हालात में पूरे पैसे निकाले जा सकेंगे। गंभीर बीमारी, बच्चों की पढ़ाई और शादी के अलावा हाउसिंग के लिए पूरा पैसा निकाला जा सकेगा। लेबर मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक नए नियम इस साल अगस्त से लागू हो जाएंगे।

पहले बच्चों की शादी के लिए पीएफ का 50% हिस्सा ही निकाल सकते थे।अब  बच्चों की शादी के लिए सेविंग का पूरा पैसा निकाल सकेंगे। वहीं पहले बच्चों की पढ़ाई के लिए पीएफ का पैसा निकालने का नियम नहीं था।

अब बच्चे अगर मेडिकल, डेंटल और इंजीनियरिंग जैसी हायर एजुकेशन ले रहे हैं तो पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते हैं।पहले  घर बनाने के मकसद से कुछ पर्सेंट अमाउंट ही निकाल सकते थे। अब हाउसिंग के लिए पीएफ का पूरा पैसा निकालने की छूट रहेगी।

पहले 54 साल की उम्र पर 90 पर्सेंट पीएफ निकालने की छूट थी।अब 1 अगस्त 2016 के बाद के नियम के मुताबिक 58 की उम्र पर ही आप पीएफ विदड्रॉ कर पाएंगे।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय