विघ्नविनाशक गजानन महोत्सव को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। वहीं घरों में स्थापना के लिए भी इन दिनों बाजारों में गणेशजी के कई तरह की मूर्तियां दिखाई दे रही है। मूर्ति कलाकार अपनी कला को मूर्तियों में उकेरकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इस अवसर पर गजानन के कई रूपों को देखा जा सकता है। गणेश महोत्सव को लेकर हैदराबाद, मुबंई के साथ कई शहरों में मूर्ति बनाने का काम खत्म हो चुका है। मूर्तियां बनाने वाले कलाकार मूर्तियों को रोड पर रखकर बेच रहे हैं।श्रद्धालू अपने-अपने घरों के लिए भी मूर्तियां खरीदकर ले जा रहे हैं।
कई लोग गणेश चतुर्थी के अवसर पर ही घरों और दुकानों में गजानन की प्रतिष्ठा करवाते हैं। इसके कारण भी यह दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।महंगाई के कारण पीओपी और मूर्तियों पर पेंटिंग में काम आने वाला पेंट महंगा हो गया। जिसके कारण इस बार छोटी मूर्तियां ज्यादा बनाई जा रही हैं। अधिकांश लोग घरों के लिए छोटी मूर्तियां पसंद करते हैं।इसके अलावा कई संस्थाओं की ओर से होने वाले कार्यक्रमों में विशेष आर्डर से भी मूर्तियां बनाई जाती है।