झारखंड में एक लड़की की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि दुमका की रहने वाली एक युवती ने घर में शौचालय नहीं होने की वजह से खुदकुशी कर ली।बताया जा रहा है कि बीए पार्ट वन की छात्रा खुशबू ने अपने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।इसके बार पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो खुशबू की मां ने चैंकाने वाली वजह बताई। खुशबू की मां के मुताबिक खुशबू को रोज आधा किलोमीटर दूर शौचालय के लिए जाना पड़ता था और इस बात से खुशबू काफी परेशान थी।वो रोज शौचालय बनाने की जिद करती थी।लेकिन गरीबी की वजह से वो इसकी मांग पूरी नहीं कर पाए और खुशबू ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया और अपनी जांच में जुट गई है।सरकार की ओर से हर घर में शौचालय बनाने की बात कही जाती है। लेकिन आज भी कई ऐसे घर हैं जहां शौचालय है हीं नहीं।