हम मेमने का बच्चा हैं जो हमें पकड़ लाएंगेःछोटा शकील

July 04, 2015 | 02:15 PM | 1 Views
chota_shakeel_and_dawood_niharonline

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम और उसका सबसे विश्वसनीय सहयोगी छोटा शकील अब भारत लौटना नहीं चाहता।छोटा शकील के मुताबिक 1993 मुंबई ब्लास्ट के बाद भारत सरकार ने हमारे भारत लौटने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।अब हम भारत लौटना भी नहीं चाहते।शकील ने कहा कि भारत की हर सरकार कहती है कि दाऊद को पकड़ के लाएंगे।क्या हम हलवा हैं, मेमने का बच्चा हैं जो हमें पकड़ लाएंगे ?उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसपर अपनी प्रतिक्रया में कहा कि सरकार दाऊद और उसके साथियों की कोई मांग नहीं माने।सरकार उसे पकड़ कर भारत लाए।राम जेठमलानी ने कहा कि मैं कैसे कह सकता कि यूपीए सरकार क्यों दाऊद को वापस लाना नहीं चाहती थी।उन्होंने कहा कि दाऊद ने उनसे कहा था कि मुंबई बम ब्लास्ट में उसका कोई हाथ नहीं है।ऐसे में भारत लौटने पर उसके खिलाफ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।एक अंग्रेजी समाचारपत्र के साथ बातचीत में छोटा शकील ने कहा कि 1993 मुंबई ब्लास्ट के बाद जब हम भारत लौटना चाहते थे तब आपके सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी।मैने और भाई दाऊद ने इस बारे में लंदन में राम जेठमलानी से बात की थी।लेकिन आपके मंत्रालय और लालकृष्ण आडवाणी ने खेल बिगाड़ दिया।छोटा शकील ने भारतीय एजेंसियों पर गैंगों के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया।उसने कहा कि क्यों भारतीय एजेंसियां और भारत सरकार छोटा राजन को भारत लाने की बात नहीं करती।भारत सरकार को भी इस बात की जानकारी है कि छोटा राजन कहां हैं लेकिन वह उसे पकड़ने की कोशिश नहीं करती।क्या छोटा राजन ने लोगों की हत्याएं नहीं की है? क्या वह अपराधी नहीं है?शकील ने आईपीएल मैच फिक्सिंग, भारत में बिजनेस करने की चाहत और छोटा राजन पर हाल ही में हुए हमले में हाथ होने समेत कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय