एक बार फिर से लाखों लोगों की पसंद मैगी नूडल्स बाजारों में अपनी जगह बना सकती है।जी हां,दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी फिर से बाजार में आ रही है।बता दें कि बंबई हाईकोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है और अब नेस्ले इंडिया इसके निर्यात की तेजी में लगा हुआ है।आपको बता दें कि कंपनी ने निर्यात के लिए लॉजिस्टिकल व्यवस्था करनी शुरू कर दी है।केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक ने मैगी में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक होने और उसमें स्वाद बढ़ाने वाले मोनोसोडियम ग्लूटामेट पाए जाने के बाद 5 जून को इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।नेस्ले ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि बंबई हाईकोर्ट के मंगलवार के फैसले के बाद उसने निर्यात के लिए लॉजिस्टिकल व्यवस्था शुरू कर दी है। इससे पहले नेस्ले इंडिया ने FSSAI के आदेश को बंबई हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।हालांकि घरेलू बाजार में मैगी पर प्रतिबंध जारी है।नेस्ले ने कहा कि कनाडा के अधिकारियों ने उसके इंस्टेंट नूडल्स ब्रांड को अनुमति दे दी है।उसे इसमें स्वास्थ्य के लिए कुछ भी नुकसानदायक नहीं मिला है।नेस्ले इंडिया ने कहा कि हम इस बात का स्वागत करते हैं कि कनाडा की खाद्य निरीक्षण एजेंसी को मैगी में स्वास्थ्य के लिए जोखिम वाली कोई चीज नहीं मिली है।आपको बता दें कि मैगी नूडल्स पर करीब एक महीने से प्रतिबंध लगा हुआ है।