गो एयर कराएगी 999 रूपये में हवाई यात्रा

June 27, 2015 | 10:45 AM | 1 Views
goair_announces_discounted_fares_niharonline

सस्ती हवाई सेवाएं (लो फेयर एयर ट्रैवल सर्विस) देने वाली गो एयर कंपनी यात्रियों के लिए नया ऑफर लेकर आई है।कंपनी ने 999 रुपए और 1299 रुपए में हवाई सफर की पेशकश की है।इस योजना के तहत पैसेंजर्स को 27 से 30 जून तक टिकट बुक कराने होंगे।गो एयर के मुताबिक, इस योजना में बुकिंग कराने वाले अगर टिकट कैंसल कराना चाहते हैं तो उनका किराया वापस नहीं किया जाएगा।एयरपोर्ट टैक्स वापस किया जाएगा।999 रूपये योजना के तहत टिकट बुक कराने वाले पैसेंजर्स 27 जनवरी से 14 अप्रैल 2016 के बीच हवाई यात्रा कर सकेंगे।वहीं 1299 रूपये के अंतर्गत बुकिंग कराने वाले 1 जुलाई से 30 सितंबर 2015 तक यात्रा कर सकेंगे।एयरलाइंस मार्केट में अपनी ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी तय करने की कोशिश में कंपनी ने यह नई योजना पेश की है।इससे पहले स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर एशिया जैसी विमानन कंपनियां भी इस तरह की योजनाएं पेश कर चुकी हैं।भारतीय बाजार में घरेलू विमानन कंपनियों ने जनवरी से अप्रैल 2015 तक 2.51 करोड़ पैसेंजर्स को जर्नी कराई थी।आंकड़ों के लिहाज से ये पिछले साल की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय