शिरडी के साईं बाबा में लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था है।इसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार यहां पहुंचने वालों भक्तों के लिए एक नया हवाई अड्डा खोलने की तैयारी कर रही है।शिरडी के करीब सोलापुर में नये हवाई अड्डे को महाराष्ट्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है।सोलापुर में बनने वाले नये एयरपोर्ट से साईं के दर्शन करने आने वाले दूर दराज के लोगों को काफी सहूलियत हो जायेगी। इस एयरपोर्ट के लिए 550 हेक्टेअर जमीन आवंटित की गयी है।महाराष्ट्र एयरपोर्ट विकास कॉर्पोरेशन इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ जल्द ही एक एमओयू साइन करेगा।महाराष्ट्र एयरपोर्ट विकास कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पहले से ही मौजूद शिरडी और अमरावती हवाई पट्टी का भी विस्तार किया जाएगा।महाराष्ट्र सरकार इस रूट पर विशेष वाहनों को लाने की तैयारी कर रही है साथ ही लोगों को सस्ती हवाई यात्रा मुहैया कराने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।वहीं इस हवाई अड्डे की शुरुआत करने पर महाराष्ट्र के अधिकारी का कहना है कि मुंबई से शिरडी के लिए ट्रेन का सेकेंड एसी का किराया 1500 रुपए हैं। ऐसे में हवाई जहाज का किराया इससे अधिक नहीं होना चाहिए।