भारतीय रेल ने टिकट रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को एसएमएस एलर्ट भेजना शुरू कर दिया है।रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह सेवा पायलट आधार पर शुरू की गई है।मंत्रालय के एक प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने कहा कि हमने पूरे देश में 21 जून को एसएमएस सेवा शुरू कर दी है।पायलट परियोजना के तहत ट्रेन रद्द होने पर अभी एसएमएस उन्हीं यात्रियों को भेजा जा रहा है जिन्होंने रेल खुलने वाले स्टेशन पर चढ़ने के लिए टिकट लिए हैं।बाद में रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर चढ़ने वाले यात्रियों के लिए भी सेवा विस्तारित की जाएगी।उन्होंने कहा, यह एसएमएस रेल टिकट लेने के लिए भरे गए आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे जा रहे हैं।सक्सेना ने कहा कि टिकट रद्द होने की स्थिति में समय से पहले यात्रियों को एसएमएस भेज दिया जाता है ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें।इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को टिकट के लिए आवेदन भरते समय उसमें अपना मोबाइल नंबर देना चाहिए।उसी मोबाइल नम्बर पर यात्रियों को मैसेज मिलेंगे।