सोने की कीमतों में गिरावट को लेकर रोजाना नए अनुमान जारी हो रहे हैं।घरेलू बाजार में भाव पहले 25,000 उसके बाद 23,000 और अब 20,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे आने का दावा किया जा रहा है।इन्वेस्टमेंट बैंकर मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव गिरकर 800 डॉलर प्रति औंस तक आ सकते हैं।वहीं, घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 20,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ सकती हैं। मॉर्गन स्टेलनी के मुताबिक, ग्लोबल बाजार में सोने में निवेश के सेंटीमेंट खराब हैं।निवेशक सोने में निवेश से दूरी बना रहे हैं।मॉर्गन स्टेनली ने जारी रिपोर्ट में कहा है कि सोने के लिए माहौल खराब होता जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 1086.18 डॉलर प्रति औंस पर आ गई थीं जो कि मार्च 2010 के बाद का निचला स्तर था।2008 में सोना 800 डॉलर प्रति औंस था।मॉर्गन स्टेनली ने 2015 के लिए औसत कीमत 1190 डॉलर रहने का अनुमान लगाया है।बताया ये भी जा रहा है कि अमेरिका ब्याज दरें बढ़ाने की तैयारी कर रहा है जिसके कारण डॉलर मजबूत हो रहा है।वहीं निवेशक सोने में पैसा लगाने से बच रहे हैं।गोल्डमैन ने कहा कि सोने की कीमत 1000 डॉलर प्रति औंस तक फिसल सकती है।