आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाला 5 वर्षीय मासूम लड़का। इस बालक को कुछ लोग गूगल के नाम से पुकार रहे है तो कुछ लोग गूगल बॉय का नाम दिया है।
दरअसल बात यह है कि मेरठ में रहने वाला 5 वर्षीय अनमोल से किसी भी सवाल पूछने से तुरंत जवाब मिल जाता है। अनमोल से अगर भारत के प्रधानमंत्री कौन है सवाल किया जाए तो उसका जवाब जवाहरलाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक होगा। इसके अलावा यदि उससे किसी भी देश की राजधानी पूछेंगे तो वह दुनिया के सभी देशों की राजधानी क्रम से बता देता है।
अनमोल के इस टेलेंट के बारे में उनकी मां रचना स्वामी ने बताया कि जब मेरा बेटा तीन साल का था उस समय मैं उसकी बड़ी बहन को जनरल नॉलेज के सवाल याद करा रही थी, तो उस समय वह कमरे में मौजूद होने के साथ बड़े ही ध्यान से सवालों को सुन रहा था। उसके दूसरे दिन जब मैंने अपनी बेटी से सवाल पूछा तो अनमोल ने उन सवालों का जवाब बिना रुके दे दिया। इसे देखकर मैं हैरान हो गई और उसको तुरंत ही डॉक्टर के पास ले गई। डॉक्टर ने मुझे अनमोल का एडमिशन स्कूल में कराने की सलाह दी।