जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मस्जिद के पास बम ब्लास्ट की खबर है।बताया जा रहा है कि ये ग्रेनेट विस्फोट है।इस हादसे में 10 लोग जख्मी हो गए। श्रीगनर से 60 किलोमीटर दक्षिण त्रेंज गांव में एक मस्जिद में लोग नमाज अदा कर बाहर निकल रहे थे तभी यह विस्फोट हुआ।पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक विस्फोटक सामग्री गांव की जामा मस्जिद के बाहर एक डिब्बे में रखी गई थी। जब लोगों ने वहां से ग्लास उठाया तभी ग्रेनड ब्लास्ट हुआ।घायलों को जिले के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। धमाके की अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।पुलिस ऑफिसर सैयद जावेद मुज्तबा गिलानी ने कहा कि पुलिस ने इसी तरह की एक डिवाइस को गुरुवार सुबह हिजबुल मुजाहिदीन के घर में निष्क्रिय किया है।मुजाहिदीन भारत के हिस्से वाले कश्मीर में सबसे बड़ा मिलिटेंट ग्रुप है।आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार दोपहर आर्मी पट्रोल पर फायरिंग की थी।इस फायरिंग में एक सैनिक जख्मी हो गया था।