गुजरात में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ पटेल समुदाय का आंदोलन हिंसक हो गया है। इस वजह से गुजरात के कई इलाकों में इंटरनेट की सेवा रोक दी गई है।अहमदाबाद में आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को पटेल समुदाय ने रैली की थी।हार्दिक पटेल को हिरासत में लिए जाने और पुलिस लाठीचार्ज के बाद रैली में आए लोग उग्र हो गए।अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा समेत राज्य के कई जिलों में लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। मेहसाणा में गृहराज्यमंत्री रजनी पटेल के घर पर प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।सूरत में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। राज्य के हालात पर केंद्रीय गृहमंत्री ने गुजरात की मुख्यमंत्री से फोन पर बात की।
मेहसाणा, ऊंझा, विसनगर में भी कर्फ्यू लगाया गया है। अहमदाबाद के नौ इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। पूरे राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। हिंसा की वारदातों के बीच अहमदाबाद में आज स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।हार्दिक पटेल ने आज गुजरात बंद की अपील की। इससे पहले रात में व्हाट्सऐप पर उन्होंने लोगों से अपील की थी कि कृपया अफवाह न फैलाएं और शांति बनाए रखें।पुलिस के अनुसार, अहमदाबाद में कम से कम दो बसों को आग लगा दी गई। पुलिस के अनुसार शहर में कम से कम 15 स्थानों पर झड़प हुई तथा कई शहरों में कई स्थानों पर आगजनी की गई।