यौन उत्पीड़न के आरोप में जज सस्पेंड

July 02, 2015 | 02:25 PM | 1 Views
himachal_pradesh_judge_suspended_over_sexual_harassment_niharonline

हिमाचल प्रदेश में एक जज को यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद सस्पेंड कर दिया गया।एक महिला जज की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।आरोप के घेरे में आए जज के खिलाफ महिला जज ने शिकायत की कि उन्होंने 8 जून को मनाली हिल टाउन के दौरे के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया।वे ड्रग्स पर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने मनाली गए थे।पीड़ि‍ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि जज ने उसे जबरन एक रिसॉर्ट में अपने साथ ले जाने की कोशिश की साथ ही उन्होंने उसका उत्पीड़न किया।दोनों ही ट्रायल कोर्ट के जज हैं।बहरहाल राज्य के चीफ जस्टिस ने आरोपी जज को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।जांच के लिए 2 माह का वक्त तय किया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय