2 लाख रुपये हुई IIT की फीस

April 07, 2016 | 05:21 PM | 1 Views
iit-madras-niharonline

आईआईटी की फीस अब दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी।ट्यूशन फीस के तौर पर हर साल जहां अभी 90 हजार रुपये देने होते थे वहीं अब हर साल 2 लाख रुपये देने होंगे।यानी चार साल के कोर्स में छात्रों को अभी 3 लाख 60 हजार रुपये बतौर फीस देनी होती थी जो अब बढ़कर 8 लाख रुपये हो गई है।

इस बढ़ोतरी में एससी एसटी और बीपीएल परिवारों (जिनकी आमदनी एक लाख रुपय से कम है) के लिए खुशखबरी है। एससी एसटी और बीपीएल छात्रों की पूरी फीस माफ कर दी गई है। दिव्यांग छात्रों की भी फीस माफ कर दी गई है।
इसके साथ ही जिन परिवारों की आय 5 लाख से कम है उन परिवारों के छात्रों की फीस में दो तिहाई (66फीसदी) की माफी दी गई है। इसके साथ ही एक तिहाई फीस के लिए सरकार लोन की सुविधा देगी।

आईआईटी देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की अग्रणी संस्था है। देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की ख्वाहिश रखने वाले हर छात्र का यही सपना होता है कि इन कॉलेज में पढ़ाई करे। दिल्ली, मुंबई, खड़गपुर समेत देश में आईआईटी के कुल 17 संस्थान हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय